यास तूफान के कहर के बाद अब मानसून देगा दस्तक, जानें मौसम पूर्वानुमान

यास तूफ़ान के कारण देश भर के कई राज्यों में भारी बारिश हुई है। हालांकि अब ये तूफ़ान कमजोर पड़ गया है पर इसके बाद भी आज और कल इसका असर कई क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। इसके साथ ही मॉनसून भी अब केरल में जल्द दस्तक देने वाला है। मानसून की आहट के बीच केरल में भारी बारिश शुरू हो गई है।

वीडियो स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

महातूफान बन गया है यास, हो सकती है भारी तबाही

Cyclonic storm Yaas will show impact for next one week

बंगाल की खाड़ी में बना यास तूफान आज ओडिशा के समुद्री तट पर दस्तक देगा। मौसम विशेषज्ञ यह मान रहे हैं की यह तूफ़ान एक महातूफान में बदल गया है और इसकी वजह से आज और आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

वीडियो स्रोत: दूरदर्शन

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

यास तूफान के बीच मध्य प्रदेश में है भारी बारिश की संभावना, जानें मौसम पूर्वानुमान

There is possibility of heavy rains in Madhya Pradesh amid Yaas storm

यास तूफान ने बंगाल की खाड़ी में दस्तक दे चुका है और मध्य प्रदेश पर इस तूफ़ान का कैसा रहेगा असर आज के वीडियो में इस बारे में बात की गई है। आइये वीडियो के माध्यम से जानते हैं की अगले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम।

वीडियो स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share