50% अनुदान पर खेतों में कराएं तारबंदी, जानेंं सरकार की योजना

Get fencing done in the fields on 50% grant

फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेतों में तारबंदी की जाती है। तारबंदी होने से पशु खेत में नहीं घुस पाते और फसल सुरक्षित रहती है। हालांकि छोटे वर्ग के किसान आर्थिक तंगी के चलते तारबंदी नहीं करवा पाते हैं। इस कारण उन्हें काफी नुकसान पहुंचता है।

ऐसे में इन किसानों की आर्थिक मदद हेतु राजस्थान सरकार ने तारबंदी योजना शुरू की है। इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन के अंतर्गत साथी किसान अनुदान पर अपने खेतों के चारों ओर कांटेदार जाल लगवा सकते हैं। इस योजना के माध्यम से तारबंदी की लागत का 50% या फिर अधिकतम 40 हजार रूपए का अनुदान दिया जाएगा। 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए कम से कम 3 किसान साथियों का समूह होना जरूरी है। साथ ही किसान समूह के पास 3 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि यानी 12 बीघा जमीन होनी चाहिए। वहीं शर्तानुसार तारबंदी में विद्युत कनेक्शन प्रवाहित नहीं कर सकते हैं।

राजस्थान तारबंदी योजना का लाभ सभी श्रेणी के किसान साथियों को दिया जाएगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए राजस्थान के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट राज किसान साथी पोर्टल पर जाएं। यहां पर तारबंदी योजना का फॉर्म डाउनलॉड करें। इसके बाद सारी जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरकर फॉर्म जमा कर दें।

स्रोत:  कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share