क्यों होती है मिट्टी में कैल्शियम की कमी एवं अधिकता?

Why is there a deficiency and excess of calcium in the soil
  • कैल्शियम की कमी का कारण: अगर सिंचाई के बीच अधिक अंतर हो तो मिट्टी अधिक सूख जाती है जिसके कारण कैल्शियम की कमी हो जाती है। कम पीएच वाली मिट्टी, उच्च खारा पानी या अमोनियम समृद्ध मिट्टी भी कैल्शियम की कमी पैदा कर सकती हैं।

  • कैल्शियम की अधिकता के कारण: एसएसपी युक्त उर्वरक के अनियमित एवं अधिक उपयोग के कारण कैल्शियम की अधिकता होती है।

  • कैल्शियम की कमी के लक्षण: पौधे के ऊतकों में कैल्शियम की बहुत कम गतिशीलता के कारण कमी के लक्षण मुख्य रूप से तेजी से पौधे के वृद्धि करते हुए भागों पर दिखाई देते हैं। इसके कारण पत्तियां पीली हो जाती हैं और धीरे-धीरे सूखने लगती है। कैल्शियम की कमी के लक्षण पत्तियों के आधार वाले भागों पर भी दिखाई देते हैं।

  • कैल्शियम की कमी के लक्षण पौधे के तने पर सूखे मृत धब्बों के रूप में दिखाई देते हैं तथा तने का ऊपरी वृद्धि करने वाले भाग मृत हो जाते हैं। कैल्शियम की कमी के कारण फलों में ब्लॉसम एन्ड रॉट के लक्षण दिखाई देते हैं।

  • कैल्शियम की अधिकता के कारण मिट्टी का pH मान बढ़ जाता है।

स्मार्ट कृषि एवं उन्नत कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों व यंत्रों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share