प्याज की पत्तियों के ऊपरी सिरे सूख रहे हों तो जल्द करें उपचार

Why do onion plants show tip burn problems

  • टिप बर्न की समस्या में प्याज के पत्तियों के टिप यानी की ऊपरी सिरे जले जले से नजर आने लगते हैं। यह समस्या अगर फसल के परिपक्व होने की अवस्था के समय दिखती है तो यह प्रक्रिया स्वाभाविक हो सकती है, लेकिन युवा पौधों में अगर टिप बर्न की समस्या नजर आये तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है। युवा पौधों में यह कई कारणों से हो सकता है। इसके संभावित कारणों में “मिट्टी में महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की कमी” “फफूंदों से होने वाले संक्रमण या फिर रस चूसक कीट जैसे थ्रिप्स आदि के संक्रमण प्रमुख हो सकते हैं।

  • इसके अलावा तेज हवा, सूरज की अधिक रोशनी, मिट्टी में लवण की अधिकता और अन्य पर्यावरणीय कारक भी प्याज के शीर्ष को जला सकते हैं।

  • इसके उपचार के लिए आप थायनोवा 25 100 ग्राम, स्वाधीन 500 ग्राम, नोवामैक्स 300 मिली प्रति एकड़ की दर से पानी में घोलकर छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

प्याज में टिप बर्न की समस्या से होगा नुकसान, ऐसे करें रोकथाम

Why do onion plants show tip burn problems?
  • प्याज की फसल में टिप बर्न की समस्या मुख्यतः फसल विकास के समय दिखाई देती हैं। जब फसल परिपक्व अवस्था के करीब होती है तब टिप यानी ऊपरी सिरे के जलने की प्रक्रिया स्वाभाविक हो सकती है, लेकिन युवा पौधों में टिप बर्न कई कारणों से हो सकता है। संभावित कारणों में मिट्टी में महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की कमी, फफूंद संक्रमण या रस चूसक कीट जैसे थ्रिप्स आदि का प्रकोप हो सकता है।तेज हवा, सूरज की अधिक रोशनी, मिट्टी में लवण की अधिकता और अन्य पर्यावरणीय कारक भी प्याज के शीर्ष को जला सकते हैं।

  • भूरे रंग, सूखे शीर्ष वाले पत्तों के उपर्युक्त सभी संभावित कारणों को देखते हुए, यह तय करना कठिन हो सकता है कि पौधे को क्या प्रभावित कर रहा है। याद रखें यदि आपने उपरोक्त सभी बातों का ध्यान रखा है तो समस्या कवक से संबंधित हो सकती है।

  • टिप बर्न की समस्या से उपाय के लिए उपरोक्त सभी बातों का ध्यान रखें। रस चूसक कीट पर्ण सुरंगक व थ्रिप्स कीटों से बचाव के लिए नीम ऑइल 10000 पीपीएम वाला 200 मिली प्रति एकड़ का छिड़काव करें।

  • फिप्रोनिल 5% SC 400 मिली + टेबुकोनाज़ोल 10% + सल्फर 65% WG 500 ग्राम + ट्रायकन्टेनाल 0.1% EC 100 मिली प्रति एकड़ पानी में घोलकर छिड़काव करेंl

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share