-
टिप बर्न की समस्या में प्याज के पत्तियों के टिप यानी की ऊपरी सिरे जले जले से नजर आने लगते हैं। यह समस्या अगर फसल के परिपक्व होने की अवस्था के समय दिखती है तो यह प्रक्रिया स्वाभाविक हो सकती है, लेकिन युवा पौधों में अगर टिप बर्न की समस्या नजर आये तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है। युवा पौधों में यह कई कारणों से हो सकता है। इसके संभावित कारणों में “मिट्टी में महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की कमी” “फफूंदों से होने वाले संक्रमण या फिर रस चूसक कीट जैसे थ्रिप्स आदि के संक्रमण प्रमुख हो सकते हैं।
-
इसके अलावा तेज हवा, सूरज की अधिक रोशनी, मिट्टी में लवण की अधिकता और अन्य पर्यावरणीय कारक भी प्याज के शीर्ष को जला सकते हैं।
-
इसके उपचार के लिए आप थायनोवा 25 100 ग्राम, स्वाधीन 500 ग्राम, नोवामैक्स 300 मिली प्रति एकड़ की दर से पानी में घोलकर छिड़काव करें।
Shareअपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।