खेतों में सफेद लट का प्रकोप होने के ये होते हैं मुख्य कारण

white grub outbreak

  • खरीफ के मौसम में फसल एवं खेतो में सफ़ेद लट का प्रकोप काफी होता है।

  • इसके प्रकोप का कारण गर्मियों के समय ख़ाली खेत में उपयोग किये जाने वाला कच्चा गोबर है।

  • जिस गोबर का उपयोग किया जाता है वह पूरी तरह पकी हुई नहीं होती है।

  • इस गोबर में बहुत से हानिकारक कीट एवं कवक पाए जाते हैं जो की सफेद लट के आक्रमण का कारण होते है।

  • इस तरह के गोबर के ढेर पर सफ़ेद लट अवश्य अंडे देती है एवं जब गोबर को खेत में डाला जाता है तो सफ़ेद लट मिट्टी में जाकर फसलों को नुकसान पहुंचाने लगती है।

  • इस कीट के प्रकोप से बचाव के लिए गोबर को पूरी तरह सड़ाकर ही उपयोग करें, या गोबर की खाद का खाली खेत में भुरकाव के बाद डिकम्पोज़र का उपयोग अवश्य करें।

अपनी हर फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share