किस माह में कौन सी सब्जी की खेती देगी अच्छा मुनाफा?

Which vegetable cultivation will give good profit in which month?
  • किसान भाइयों को हर फसल का बेहतर उत्पादन मिले इसके लिए समय से बुवाई करना जरूरी है इसके विपरीत असमय बुवाई से उत्पादन बहुत कम प्राप्त होता है। परिणामस्वरूप किसानों की आय में कमी हो जाती है।

  • अच्छी जानकारी के अनुसार खेती करना किसानों के लिए हमेशा फायदे का सौदा रही है। किसान भाई सब्जियों की खेती से अच्छा लाभ उठाने के लिए इस प्रकार खेती कर सकते हैं। 

  • जनवरी: गाजर, मूली, पालक, बैंगन, तरबूज आदि। 

  • फरवरी: कद्दू वर्गीय फसलें, खरबूज, तरबूज, पालक, फूलगोभी आदि। 

  • मार्च: ग्वार, करेला, तुरई, पेठा, तरबूज, भिंडी आदि। 

  • अप्रैल: मूली, पालक, धनिया आदि।

  • मई: बैंगन, मूली, मिर्च, धनिया आदि।

  • जून: खीरा, फलियाँ, भिंडी, टमाटर, प्याज आदि।

  • जुलाई: चौलाई, लोबिया, भिंडी, कद्दू वर्गीय फसलें आदि।

  • अगस्त: टमाटर, फूलगोभी, पत्ता गोभी आदि। 

  • सितंबर: शलजम, आलू, टमाटर, धनिया, सौंफ आदि।

  • अक्टूबर: राजमा, मटर, हरी प्याज, लहसुन आलू आदि। 

  • नवम्बर: चुकंदर, शिमला मिर्च, लहसुन, मटर, भिंडी आदि। 

  • दिसंबर: मूली, पालक, पत्ता गोभी, बैंगन, प्याज आदि।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share