मध्य प्रदेश सरकार 1 जून से कोरोना कर्फ्यू में ढील देने वाली है। 1 जून से धीरे धीरे क्षेत्र अनुसार अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी। इस अनलॉक के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। कई मंडियों का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।
हालांकि खबर यह है की इंदौर की मंडियां अभी नहीं खुलेगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश के ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना संक्रमण की गति बिलकुल थम गई है वहां की मंडियां खुल सकती हैं। भोपाल, सागर, इंदौर और रीवा जैसे जिले जहाँ संक्रमण अभी भी बरकरार हैं। इन जिलों में 1 जून से भी मंडी खुलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
स्रोत: टुडे मंडी रेट
Shareअब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।