मिर्च की ड्रिप सिंचित फसल में रोपाई के 5-10 दिनों इन उर्वरकों के उपयोग से होगा लाभ

Which fertilizers to use in 5-10 days after transplanting in drip irrigated crop of chilli
  • मिर्च के पौध की मुख्य खेत में रोपाई के बाद, मिर्च की फसल की अच्छी बढ़वार एवं रोगों के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उर्वरक प्रबधन करना लाभकारी होता है।

  • इस समय मिर्च के पौधों की जड़ें भूमि में फैलती है। जड़ों की अच्छी बढ़वार के लिए उर्वरक प्रबंधन बहुत आवश्यक है।

  • खरीफ का मौसम में मिट्टी में नमी अधिक होती है एवं तापमान में परिवर्तन होता रहता है जिसके कारण मिर्च के पौधे में तनाव की स्थिति हो जाती है। इस प्रकार के वातावरणीय तनाव से फसल को बचाने के लिए मिर्च की फसल में उर्वरक प्रबंधन करना आवश्यक होता है।

  • मिर्च की फसल में उर्वरक प्रबंधन करने के लिए रोपाई के 5वें दिन से अगले 20 दिनों तक यूरिया @ 2 किलो/एकड़ + 19:19:19 @ 1 किलो/एकड़ की दर से ड्रिप के माध्यम से चलाएं।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share