कोबाल्ट की कमी से जानवरों को हो सकती हैं ये परेशानियां

Which disease occurs in animals due to cobalt deficiency
  • जुगाली करने वाले पशुओं के लिये कोबाल्ट अति आवश्यक होता है।
  • यह शरीर में बहुत ही सीमित मात्रा में पाया जाता है और इसकी कमी मुख्यत: खाद्य पदार्थों में इसलिये होती है क्योंकि जिस मिट्टी में खाद्यान्नों को उगाया गया है, उस मिट्टी में भी इसकी कमी रहती है।
  • यह विटामिन बी12 के संश्लेषण में मदद करता है जिससे लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण एवं वृद्धि में मदद मिलती है।
  • कोबाल्ट की कमी से भूख न लगना कमजोरी, पाइका, दस्त लगना तथा बांझपन जैसी समस्याएं पशुओं में हो सकती है।

कृषि एवं पशुपालन से संबंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share