तरबूज में फल वृद्धि एवं अच्छी गुणवत्ता पाने के लिए जरूर अपनाएं ये उपाय

What to do to increase the fruit quality of watermelon
  • तरबूज की फसल में यदि फलों की गुणवत्ता बहुत अच्छी रहती है तो किसानों को उपज पर अच्छी आय की भी प्राप्ति हो जाती है।
  • तरबूज में फल लगने की शुरूआती अवस्था में पोटाश (MOP) @ 2 किलो/एकड़ की दर से प्रतिदिन जमीन में टपक पद्धति से देना चाहिए।
  • पोटाश के उपयोग से तरबूज़ के फल का आकर बहुत अच्छा बनता है।
  • इसी के साथ प्रॉमिनोमेक्स @ 30 मिली/पंप की दर से छिड़काव करें साथ ही PK का बैक्टीरिया @ 1 किलो/एकड़ की दर से जमीन से दें।
  • प्रॉमिनोमेक्स एवं प्रोकॉम्बिमेक्स दोनों ही तरबूज के फल की चमक एवं उसके रंग को अच्छा बनने के लिए कार्य करते हैं।
Share