तरबूज की फसल में गिर रहे हों फूल तो जरूर अपनाएं ये बचाव के उपाय

What to do to avoid falling of flowers in watermelon crop
  • कद्दू वर्गीय फसल होने के कारण तरबूज की फसल के फूल अवस्था में पोषण प्रबंधन करना बहुत आवश्यक होता है।
  • तरबूज की फसल में पोषक तत्वों की कमी के कारण फूल गिरने की समस्या होती है।
  • अधिक मात्रा में फूल गिरने के कारण फसल उत्पादन बहुत प्रभावित होता है।
  • इस समस्या के निवारण के लिए सूक्ष्म पोषक तत्व@ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
  • फूल गिरने से रोकने के लिए होमब्रेसिनोलाइड @ 100 मिली/एकड़ या पिक्लोबूट्राज़ोल 40% SC @ 30 मिली/एकड़ की दर से उपयोग करें।

अपनी तरबूज समेत अन्य हर फसल के खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में रोगों व कीटों के प्रकोप की समयपूर्व जानकारी प्राप्त करते रहें । इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।

Share