सोयबीन में बढ़ेगा चारे का प्रकोप, चारामार के उपयोग में जरूर रखें ये सावधानियाँ

What precautions should be taken while using weedicide in soybean crop

सोयाबीन की फसल में इस समय चारे यानी की खरपतवार का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में आप अच्छे ब्रांड्स के चारामार का उपयोग कर सकते हैं। चारामार के उपयोग के समय कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है।

  • चारे की दो से तीन पत्ती की अवस्था में ही चारामार का उपयोग करें।

  • चारामार के उपयोग के पूर्व यह सुनिश्चित करें की खेत में पर्याप्त नमी हों।

  • चारामार के छिड़काव के लिए ऐसे स्प्रे पंप का इस्तेमाल करें जिसमे कट नोज़ल हो। इससे चारामार दवा का फसल पर कोई विपरीत असर नहीं होता है। आप एक एकड़ के लिए 150-200 लीटर पानी का उपयोग करें।

  • चारे पर इसका अच्छा असर हो इसके लिए चारामार दवाई में चिपको मिलाकर उपयोग करें। इस बात का ध्यान रखें की जिस खरपतवार नाशक का उपयोग कर रहे हैं वह चौड़ी एवं सकरी दोनों तरह की खरपतवारों का नियंत्रण करता हो।

  • चारामार दवाई का घोल बनाते समय इसे सही क्रम मे मिलाएं तथा इसकी जानकारी के लिए साथ मिले पर्चे या डब्बे पर लिखी विधी को अच्छे से पढ़ें। चारामार खरीदने से पहले उसके अवसान की तिथि एवं उपयोग का तरीका ठीक से पढ़ लेना चाहिए।

  • फसल एवं खरपतवार की आवश्यकता अनुसार शाकनाशी का चुनाव करें। चारामार के साथ किसी भी कीटनाशक एवं कवकनाशक को साथ में ना मिलाएं।

  • चारामार दवाई का घोल बनने के लिए साफ पानी का इस्तमाल करें एवं छिड़काव के बाद स्प्रे पंप की अच्छे से साफ पानी से सफाई कर लें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share