टमाटर में बेहतर फूल वृद्धि के लिए करें इन उपायों का उपयोग

What measures should be taken at the stage of flowering in the tomato crop
  • टमाटर की फसल में 35-40 दिनों की अवस्था में फूल आने प्रारम्भ हो जाते हैं।

  • टमाटर की फसल में फलों का उत्पादन, फूलों की संख्या पर बहुत अधिक निर्भर करता है। इसलिए इस समय फूलों को बचाना और फूल वृद्धि को बढ़ाना अति आवश्यक होता है।

  • नीचे दिए गए कुछ उत्पादों के द्वारा टमाटर की फसल में फूलों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है और इसे गिरने से भी बचाया जा सकता है।

  • होमोब्रासिनोलॉइड 0.04% w/w 100-120 मिली/एकड़ या पेक्लोबुटाजोल 30 मिली/एकड़ का छिड़काव करें।

  • जिब्रेलिक एसिड @ 200 मिली/एकड़ छिड़काव के रूप में उपयोग करें।

  • इस समय फसल में कवक एवं कीटों का प्रकोप होने की सम्भावना अधिक होती है।

  • इस स्थिति में आवश्यकता अनुसार कवकनाशी एवं कीटनाशी का छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share