क्या है मध्य प्रदेश में प्याज की खेती पर मिल रही 40% की सब्सिडी पाने की प्रक्रिया?

What is the process of getting subsidy on onion cultivation in Madhya Pradesh

इस खरीफ सीजन प्याज उत्पादन को बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार प्याज की खेती करने वाले 25 जिलों के चयनित किसानों को भारी सब्सिडी देने जा रही है।

मध्य प्रदेश के इन 25 जिलों में रायसेन, राजगढ़, होशंगाबाद, हरदा, बेतुल, ग्वालियर, गुना, दतिया, अशोकनगर, अलीराजपुर, खरगौन, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, आगर-मालवा, जबलपुर, छिंदवाडा, डिंडोरी, सिंगरौली, सागर, छत्तरपुर, दमोह शामिल हैं और इन जिलों के किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। सरकार ने इस योजना के अंतर्गत लागत 50 हजार निर्धारित की है और हितग्राही किसान को 20 हजार प्रति इकाई का अनुदान मिलेगा।

इस योजना का लाभ अधिकतम 2 हेक्टेयर भूमि वाले किसान उठा सकते हैं। इसके लिए आवेदन करते वक़्त आधार कार्ड , बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर, खसरा नंबर/ बी -1 की कॉपी, जाति प्रमाण पत्र अपने साथ रखना होगा। 7 जून 2021 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन हेतु https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाएँ।

स्रोत: ट्रैक्टर जंग्सन डॉट कॉम

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share