सामग्री पर जाएं
- नीम खली दरअसल एक जैविक उर्वरक है और इसमें NPK, नाइट्रोज़न, फॉस्फोरस, पोटैशियम, ज़िंक, कॉपर, सल्फर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और सूक्ष्म पोषक तत्व पाए जाते हैं।
- नीम खली के उपयोग से खेती की मिट्टी में नमी बनी रहती है।
- इसके प्रयोग से पौधों की पत्तियों एवं तने में चमक आ जाती है।
- इसके प्रयोग से पौधे कीटाणु मुक्त होकर फल – फूल देने लगते हैं।
- नीम खली के प्रयोग से पौधे मजबूत और टिकाऊ होते हैं नीम खली को शोभाकार पौधों के अतिरिक्त खेतों में भी डाला जा सकता है।
- नीम खली के प्रयोग से पौधों में अमीनो एसिड का लेवल बढ़ता है जो क्लोरोफिल का लेवल बढ़ाती है। इस वजह से पौधा हरा भरा नजर आता है।
Share