मिर्च की नर्सरी में जरूरी है यह पहला छिड़काव

What are the benefits of first spraying in chilli nursery
  • मिर्च की नर्सरी में बुआई के बाद 10-15 दिनों की अवस्था में छिड़काव करना बहुत आवश्यक होता है।

  • इस छिड़काव के द्वारा पौध गलन और जड़ गलन जैसे रोग मिर्च की फसल में नहीं लगते हैं।

  • मिर्च की नर्सरी की प्रारंभिक अवस्था में लगने वाले कीटों का आसानी से नियंत्रण किया जा सकता है।

  • इस अवस्था में मिर्च की नर्सरी में इन उत्पादों का उपयोग बहुत लाभकारी होता है।

  • नर्सरी की 10-15 दिनों की अवस्था में उपचार: यह अवस्था अंकुरण की प्रारभिक अवस्था है अतः इस अवस्था में दो प्रकार से छिड़काव किया जा सकता है।

  • कीटो के प्रकोप से बचने के लिए थायमेथोक्सम 25% WP@ 10 ग्राम/पंप या बवेरिया @ 5 -10 ग्राम/लीटर की दर से छिड़काव करें एवं किसी भी तरह के कवक जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W 30 ग्राम/पंप या ट्राइकोडर्मा + स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 5-10 ग्राम/लीटर नर्सरी की अच्छी बढ़वार के लिए ह्यूमिक एसिड @ 10 ग्राम/पंप की दर से छिड़काव करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share