प्याज में खरपतवार नियंत्रण:-पेंडिमेथालीन @ 100 मिली. / 15 लीटर पानी या ऑक्सिफ्लोरफेन 23.5% EC @ 15 मिली. / 15 लीटर पानी का उपयोग रोपाई के 3 दिनों के बाद प्याज में प्रभावी खरपतवार नियंत्रण के लिए सिफारिश की जाती है, इसके साथ ही खरीफ की फसल में रोपाई के 25-30 दिनों के बाद और रबी फसल में रोपण के 40-45 दिन बाद एक हाथ से निदाई करे । रबी मौसम के दौरान चावल का भूरा घास या गेहूं पुआल का उपयोग मल्चिंग के रूप में करने से उपज बढ़ाने के लिए सिफारिश की गई है। ऑक्सिफ्लोरफेन 23.5% EC 1 मिलीलीटर / ली.पानी + क्विजलॉफॉप एथाइल 5% ईसी @ 2 मिलीलीटर / लीटर पानी का संयुक्त छिडकाव रोपाई के बाद 20-25 दिन में और 30-35 दिन होने पर करने से खरपतवार का अच्छा नियंत्रण और अधिक उपज मिलती है|
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share