धान की फसल में बढ़ेगा चारे का प्रकोप, जल्द करें प्रबंधन

Weed outbreak will increase in Paddy Crop

धान की खेती में चारे यानी खरपतवार प्रकोप का नियंत्रण सबसे कठिन गतिविधियों में से एक है। अगर इसे ठीक से नियंत्रित नहीं किया गया तो 50% तक फसल का नुकसान हो सकता है।

निम्नलिखित खरपतवारनाशी धान की फसल में खरपतवारों को नियंत्रित करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

  • प्रिटिलाक्लोर 50% ईसी @ 400 मिली/एकड़ (4-5 सेंटीमीटर गहरे खड़े पानी में समान रूप से फैला हुआ) का छिड़काव करें या प्रिटिलाक्लोर 30.7% ईसी 600 मिली को 15-20 किलो रेत में मिलाकर नर्सरी और धान की सीधी बुवाई दोनों में उचित नमी पर बुवाई के 48 घंटे के भीतर प्रति एकड़ प्रसारित करें या

  • पाइरोज़ोसल्फ़्यूरॉन एथिल 10% WP @ 40 ग्राम/एकड़ (3-5 दिन) का छिड़काव करें या

  • बिसपिरिबक-सोडियम 40% EC 80 मिली/एकड़ (15-20 दिन) की दर से स्प्रे करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share