How to Control Weeds in Maize:-

इस साल मक्का की बुवाई का क्षेत्रफल बढा हैं जैसे खंडवा, खरगोन, बैतूल छिंदवाड़ा सिवनी | अच्छी उपज पाने के लिए खरपतवार नियंत्रण करना अति आवश्यक हैं साधारणतः हाथ से निंदाई की जाती हैं कही-कही ‘’हो’’ का भी उपयोग होता हैं परन्तु रासायनिक नियंत्रण किसानो को ज्यादा सुलभ और आसान लगता हैं |

  • बुवाई के 3-5 दिन में एट्राजिन 50% डब्ल्यूपी @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • बुवाई के 15-20 दिन बाद टेम्ब्रोट्ररिओन 42% एससी @ 400 मिली/एकड़ का उपयोग करें।
  • बुवाई के 20-25 दिन बाद 2,4-D 58% @ 400 मिली/एकड़ पानी में घोल बनाकर फ्लेट फेन नोज़ल से स्प्रे करें |
  • जब खरपतवारनाशी का उपयोग किया जाए उस समय मिट्टी में पर्याप्त नमी होनी चाहिए |
  • खरपतवारनाशी के प्रयोग के बाद मिट्टी से छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए |
  • यदि दलहन फसल साथ में लगी हैं तो एट्राजीन का उपयोग नहीं करना चाहिए इसके जगह पेंडीमेथलीन 30% ईसी @ 800 -1000 मिली/एकड़ का प्रयोग अंकुरण पूर्व या बुवाई के 3 दिन के अंदर करना चाहिए |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share