लहसुन की फसल में खरपतवार का नियंत्रण

Weed control in garlic
  • लहसुन की फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए खरपतवार प्रबधन समय -समय पर करना बहुत आवश्यक होता है।
  • लहसुन की फसल में प्रभावी खरपतवार नियंत्रण के लिए पेंडिमेथालीन 38.7% CS @ 700 मिली/एकड़ की दर से बुआई के 3 दिनों के बाद उपयोग करना चाहिए।
  • ऑक्साडायर्जिल 80% WP @ 50 ग्राम/एकड़ की दर से बुआई के 10-15 दिनों के बाद लहसुन में प्रभावी खरपतवार नियंत्रण के लिए उपयोग करें।
  • प्रोपेक़्युज़ाफॉप 5% + ऑक्सीफ़्लोर्फिन 12% EC @ 250-350 मिली/एकड़ फसल में लगाने के 25-30 दिनों के बाद और 40-45 दिन बाद उपयोग करें।
Share