18 मार्च से मध्य प्रदेश के कई जिले में हो सकती है बारिश, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather report

मध्य भारत के कई क्षेत्रों में काफी गर्मी बढ़ रही है। तापमान 37-38 डिग्री के आसपास चल रहा है। हालांकि इन क्षेत्रों का तापमान 40 डिग्री पार कर चुका था पर अब थोड़ी सी राहत मिली है।

उम्मीद है कि 18 मार्च से राजस्थान के पूर्वी जिलों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के दक्षिणी जिलों और विदर्भ जैसे इलाकों में बारिश की गतविधियां बढ़ने कि संभावना है। इसके साथ ही तेज हवाएं चलेगी और बिजली की चमक भी दिखाई देगी।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

आने वाले 3-4 दिनों में इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानें अपने क्षेत्र का मौसम पूर्वानुमान

weather forecast

पिछले कुछ दिन चले बारिश के दौर के खत्म होने के बाद अब मध्य प्रदेश समेत मध्य भारत के ज्यादातर क्षेत्र में गर्मी फिर से बढ़ने लगी है और आने वाले दिनों में भी इन क्षेत्रों में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है। 

इसके अलावा बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहाँ के मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। यहाँ तापमान कभी कम तो कभी ज्यादा हो रही है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस बर्फबारी का असर देश के अन्य क्षेत्रों में भी दिख रहा है। इसी असर के कारण देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में आने वाले 3-4 दिनों में तेज बारिश होने की संभावना है। 

स्रोत: कृषि जागरण

Share

आज से बदल जाएगा मध्य प्रदेश का मौसम, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

मध्य प्रदेश समेत मध्य भारत के कई क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की गतिविधियां आज से थम जायेगी। दरअसल आज से वेदर सिस्टम उत्तर एवं मध्य भारत से आगे बढ़ते हुए अब उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में पहुंचेगा और बारिश का दौर भी मध्य और उत्तरी भारत से खत्म हो जाएगा।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

मध्य प्रदेश के इन जिलों में अगले 48 घंटे में हो सकती है बारिश, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather report

पिछले 24 घंटे से मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। यह गतिविधियां आज और कल भी जारी रह सकती हैं। कल के बाद से ये गतिविधियां थम जाएंगी। इसके साथ ही सिक्किम से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक हल्की बारिश जारी रह सकती है। विदर्भ सहित केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में भी छिटपुट बारिश के आसार बन रहे हैं।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में बन रही है बारिश की संभावना, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather report

मध्य प्रदेश के उत्तरी एवं पूर्वी क्षेत्रों में कई जगहों पर बारिश की संभावना बन रही है। इसके अलावा पहाड़ों पर हिमपात आगे भी जारी रहने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा बिहार तथा झारखंड में भी बारिश हो सकती है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

मध्य प्रदेश के इस मंडी में 10 मार्च को क्या रहा फसलों का भाव

Mandi Bhaw Madhya Pradesh

 

मंडी फसल मॉडल भाव प्रति क्विंटल
मंदसौर लहसून 4192
जावरा मंडी गेहूँ मिल 1680-1720
जावरा मंडी गेहूँलोक 1 1750-1840
जावरा मंडी गेहूँ बेस्ट लोक 1 1900-2300
जावरा मंडी मसूर 4800-5200
जावरा मंडी राधा 4800-5100
जावरा मंडी सोयाबीन 5050-5150
जावरा मंडी लाइट सोयाबीन 4500-4700
जावरा मंडी कटिया चन्ना 4400-4700
जावरा मंडी विशाल चन्ना 4600-4900
जावरा मंडी डॉलर चन्ना 6300-6800
अलोट मंडी सोयाबीन 4691-5332
अलोट मंडी गेहूँ 1575-1725
अलोट मंडी चन्ना 4725-4850
अलोट मंडी मेंथी 4515-5630
अलोट मंडी सरसों 4800-4975
अलोट मंडी धनिया 3201-6000
खरगौन मंडी गेहूँ 1665-1915
खरगौन मंडी चन्ना 4451-4951
खरगौन मंडी मक्का 1326-1415
खरगौन मंडी कपास 4700-6445
खरगौन मंडी सोया बीन 5193
खरगौन मंडी तुवर 5301-6386
खरगौन मंडी डॉलर चन्ना 6996-7198
रतलाम मंडी गेहूँ लोकवान 1645-1900
रतलाम मंडी इटालियन चना 4900
रतलाम मंडी मेथी 4400
रतलाम मंडी पीला सोयाबीन 4500-5019
रतलाम- सेलाना उपज मंडी
रतलाम मंडी पीला सोयाबीन 4000-5801
रतलाम मंडी गेहूं लोकवान 1525-2153
रतलाम मंडी चन्ना 4701-5119
रतलाम मंडी डॉलर चन्ना 5100-6201
रतलाम मंडी मटर 3700-3900
रतलाम मंडी मसूर 5400
रतलाम मंडी मेधी दाना 5500-6901
रतलाम मंडी कापस 5051-6010
रतलाम मंडी मक्का 1150
रतलाम मंडी रायड़ा 5026-5050
हरसूद मंडी सोयाबीन 3534-5200
हरसूद मंडी सरसो 4100-4651
हरसूद मंडी गेहूँ 1382-1708
हरसूद मंडी चन्ना 4200-4721
हरसूद मंडी तुवर 5000-5996
हरसूद मंडी मक्का 1200-1311
हरसूद मंडी मुंग 5500
अलोट प्याज 800-1180
रतलाम प्याज 510-1660
रतलाम- सेलाना उपज मंडी प्याज 400-1570
Share

मध्य प्रदेश के इन क्षेत्रों में हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश, जाने मौसम पूर्वानुमान

Weather report

मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आने वाले 24 घंटे में बारिश की संभावना है। मध्यप्रदेश के ग्वालिअर से लेकर टीकमगढ, सीधी, सतना, पन्ना, उमरिया, कटनी, जबलपुर और मंडला जैसे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

स्रोत : स्काईमेट वेदर

Share

दक्षिणी मध्य प्रदेश समेत मध्य भारत के इन क्षेत्रों में जारी रहेगा गर्मी का दौर

Weather Update Hot

मध्य भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, कई स्थानों पर तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा वृद्धि देखने को मिल सकती है। ख़ास कर के दक्षिणी मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र में गर्मी से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

मध्य भारत में गर्मी से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

मध्य भारत के लगभग सभी क्षेत्रों में गर्मी का दौर जारी है। कई क्षेत्रों में तो तापमान 40 डिग्री का आंकड़ा छूने के कगार पर है। गुजरात, मध्य प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र, महाराष्ट्र के कई क्षेत्र में तापमान बहुत अधिक है और आने वाले दिनों में तापमान के और अधिक बढ़ने की संभावना है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों गर्मी का दौर जारी है, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

मध्य भारत में एक विपरीत भूचक्रवातीय क्षेत्र बना हुआ है जिसके कारण हवाएं नीचे की तरफ चल रही हैं। ये हवाएं काफी गरम हैं जिसकी वजह से इन क्षेत्रों में तापमान लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में मौसम साफ़ भी रहा है। उम्मीद हैं की दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़ और गुजरात के साथ-साथ महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में काफी तेज गर्मी के साथ तेज धूप भी रहेगी। फिलहाल इन इलाकों में गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं नजर आ रही है।

स्रोत : स्काईमेट वेदर

Share