वॉटर रिचार्ज बोरवेल की फ्री सुविधा का उठाएं लाभ, जल्द करें आवेदन

Water Recharge Borewell Scheme

कई बार भारी बारिश की वजह से खेतों में बहुत ज्यादा बरसात का पानी जमा हो जाता है और इसकी वजह से फसल को बड़ी हानि होती है। इसकी वजह से कई बार सरकार भी किसानों को भारी मुआवजा देती है जिससे सरकार पर भी आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। इस समस्या के परमानेंट समाधान के लिए हरियाणा सरकार ने एक नई योजना शुरू की है।

इस योजना के माध्यम से बरसात के पानी के इकठ्ठा कोने की समस्या का आसानी से समाधान हो जाएगा और किसानों को इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए कोई खर्च भी नहीं करना होगा। राज्य सरकार की तरफ से शुरू की गई यह योजना “वॉटर रिचार्ज बोरवेल योजना” है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप हरियाणा के सिंचाई विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के बाद कुछ सरकारी कर्मचारी आपके खेतों पर निरिक्षण करने आएंगे और मिट्टी का जायजा लेंगे। इसके बाद अगर आपके खेत में सच में पानी जमा होगा तो आपके आवेदन को स्वीकृत कर लिया जाएगा और फिर बोरबेल लगाने का कार्य आरम्भ होगा। बता दें की यह “वॉटर रिचार्ज बोरवेल” आपको बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाएगा। इससे खेतों में जमा पानी की समस्या तो ख़त्म होगी हीं साथ हीं साथ जमीन के जलस्तर को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से संबंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share