₹21,250 के भारी अनुदान पर करें सिंघाड़े की खेती, जानें आवेदन प्रक्रिया

बीते कुछ सालों में कृषि क्षेत्र में बागवानी की फसलों की खेती का चलन बढ़ा है। इन फसलों के जरिए कम लागत में बढ़िया कमाई प्राप्त होती है। ऐसे में किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार सिंघाड़े की खेती पर अनुदान दे रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इस खेती के जरिए अच्छा मुनाफा कमा सकें। राज्य सरकार के अनुसार प्रति हेक्टेयर सिंघाड़े की खेती में 85 हजार रूपए की लागत आती है। ऐसे में लागत का 25% यानी अधिकतम 21, 250 रूपए प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जा रहा है। 

इन किसानों को मिलेगा लाभ

आवेदक के पास खेती योग्य भूमि होनी चाहिए। जिन भूमिहीन किसानों ने खेती के लिए पट्टे या लीज़ पर जमीन ली हो, उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। हालांकि आवेदन करते दौरान भूमिहीन किसान को खेत के मालिक किसान के साथ हुए अनुबंध के दस्तावेज एवं शपथ पत्र जमा करवाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही लाभार्थी को सिंघाड़े की खेती की लागत का बिल भी जमा करवाना होग। जिसकी जांच-परख के बाद ही सब्सिडी की रकम सीधा किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

यहां करें आवेदन

इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक किसान आधिकारिक पोर्टल https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर आवेदन कर सकते हैं। तो बिना किसी देरी के जल्द राज्य की इस लाभकारी योजना का लाभ उठाएं।

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share