खरगोन के व्यापारी को ग्राम व्यापार से मिला फसल व्यापार का बड़ा प्लेटफॉर्म

Vyapari of Khargone got a big platform for crop trading from Gram Vyapar

हमारे देश में फसल का व्यापार करना हमेशा से एक जटिल कार्य रहा है। फसल व्यापारी को फसलों के स्रोत पता करने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। गांवों में रहने वाले किसान हों या अलग अलग क्षेत्रों में रहने वाले अन्य विक्रेता हों, इन सबों तक अपनी पहुंच बनाने, फसल की क्वालिटी और भाव बगैरह पर बात करने में और आखिर में सौदा तय करने में काफी समय और मेहनत लगता है। इस कार्य में खर्च भी बहुत ज्यादा हो जाता है। पर ग्रामोफ़ोन एप के ग्राम व्यापार पर व्यापारी ये काम बड़ी आसानी से घर बैठे ही कर रहे हैं। इन्हीं व्यापारियों में से एक हैं खरगोन मध्य प्रदेश के मनोज कुमार गुप्ता जो पिछले 8-9 साल से फसलों का व्यापार कर रहे हैं।

जब ग्रामोफ़ोन पर ग्राम व्यापार की शुरुआत की गई तब से ही मनोज जी इसका लाभ लेने लगे और आज वे लगभग अपना पूरा व्यापार ग्राम व्यापार से ही कर लेते हैं। ग्राम व्यापार से व्यापार के अपने अनुभवों के बारे में बात करते हुए मनोज जी कहते हैं की “मेरे फसल व्यापार को अच्छा प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा था, और इसीलिए कुछ कमी रह जा रही थी। पर ग्राम व्यापार के आने से मुझे एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिला जिसकी मुझे जरूरत थी।” वीडियो के माध्यम से जानें मनोज जी के अनुभव उन्हीं की जुबानी।

Share