बेहतर उपज के लिए उपयोगी मटर की तीन पेंसिल किस्में

  • मालव वेनेज़िया
  • यूपीएल / एडवांता / गोल्डन जीएस – 10
  • मालव MS10
  • यह मटर की तीन मुख्य किस्में है जिनको पेंसिल किस्म के नाम से भी जाना जाता है। 
  • यह खाने में मीठी होती हैं।  
  • इनकी फसल अवधि 75-80 दिनों की होती है।
  • इनकी तुड़ाई 2-3 बार की जा सकती है।
  • इसके बीजों की संख्या (फली में) 8-10 रहती है। 
  • इस किस्म का पौधा मध्यम आकार का होता है एवं शाखाएँ फैली हुई होती हैं।  
  • यह 4 टन प्रति एकड़ उपज देती है एवं पाउडरी मिल्डयू के लिए प्रतिरोधी होती है।
Share