जानिए, मिर्च की उन्नत किस्में एवं उनकी विशेषताएं

मिर्च एक महत्वपूर्ण नगदी एवं मसाले वाली फसल है साथ ही हरी एवं लाल मिर्च का उपयोग साल भर किया जाता है। इसलिए उन्नत किस्मों का चुनाव कर आप बेहतर मुनाफा कमा सकते है।

किस्म – नवतेज एमएचसीपी-319

ब्रांड –  माहिको
फल की लंबाई – 8 – 10 सेमी
फल का व्यास – 0.8 – 0.9 सेमी
फलों का तीखापन – मध्यम से अधिक
रोग सहनशीलता – सूखा और पाउडरी फफूंदी

किस्म – शक्ति-51

ब्रांड – दिव्यशक्ति बीज
पहली तुड़ाई – 50-55
फल की लंबाई – 6 से 8 सेमी
फल का व्यास – 0.7 से 0.8 सेमी
फलों का तीखापन – अधिक
रोग सहनशीलता  – वायरस के लिए 100% सहनशील

किस्म – माही 456

ब्रांड  –  माहिको
फल की लंबाई – 8-10 सेमी
फल का व्यास – 0.9-1.1
फलों का तीखापन – अत्यधिक तीखा

किस्म – सानिया

ब्रांड    –  हाइवेज
फल की लंबाई –  15 सेमी
फल का व्यास – 1.4 सेमी
पहली तुड़ाई – 50-55
फलों का वजन : 14 ग्राम
फलों का तीखापन – अत्यधिक तीखा

किस्म – सोनल

ब्रांड    –  हाइवेज
फलों की लंबाई – 14.5
फल का व्यास – 1.2 सेमी
पहली तुड़ाई – 50-55
फलों का तीखापन – मध्यम

किस्म – यूएस 720

ब्रांड – यूएस एग्री
पहली तुड़ाई – 60-65
फलों का तीखापन : मध्यम
फल की लंबाई – 18-20 सेमी

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

मिर्च की दोहरे उद्देश्य वाली कुछ खास किस्में

  • एडवांटा AK-47- इस किस्म का पौधा आधा सीधा होता है एवं इस किस्म की पहली फल तुड़ाई बुबाई के 60-65 दिनों में होती है फल का रंग गहरा लाल एवं गहरा हरा होता है, फल की लम्बाई 6-8 सेंटीमीटर होती है एवं फल की मोटाई 1.1-1.2 सेंटीमीटर होती है, इस किस्म में तीखापन बहुत अधिक होता है l यह किस्म लीफ कर्ल वायरस के लिए प्रतिरोधी किस्म है। 

  • नुन्हेम्स इन्दु 2070 – इस किस्म का पौधा छाता नुमा अधिक शाखाओं वाला सेहतमंद होता है। फल की लम्बाई – मोटाई 8.0-10 x 0.8-1.0 सेमी होती है। लम्बे यातायात एवं भण्डारण के लिए उपयुक्त ठोस फल। सूखे लाल एवं ताज़ा हरे दोनों प्रयोजनों के लिए उपयुक्त लम्बे समय तक लाल रंग बरकरार रहने की मध्यम प्रतिरोधक क्षमता वाली l 

  • नुन्हेम्स मिर्च यूएस 720 – इस किस्म का पौधा सीधा एवं अच्छा होता है। इस किस्म की पहली तुड़ाई प्रत्यारोपण के 60-65 दिनों में होती है। हरी मिर्च का रंग गहरा हरा एवं पकने पर गहरा लाल होता है। फल की लम्बाई 18-20 सेंटीमीटर होती है एवं फल की मोटाई 1-2 सेंटीमीटर होती है इस किस्म में तीखापन बहुत अधिक होता है। फल अच्छा एवं वज़न में भी अधिक होता है। 

  • स्टार फील्ड 9211 एवं स्टार फील्ड शार्क-1 इन किस्मों की पत्तियां मोटी होने के साथ साथ अच्छा पौधा होता है। इस किस्म की पहली तुड़ाई रोपण के 60-65 दिनों में होती है। फलों का रंग गहरा हरा, पके फलों का रंग गहरा लाल होता है फल की लम्बाई 8-9 सेंटीमीटर होती है एवं फल की मोटाई 0.8-1.0 सेंटीमीटर होती है यह किस्में बहुत तीखी होती हैं। इस किस्म का फल सुखाकर बेचने के लिए उपयुक्त होता है फफूंदी जनित रोगो के प्रति प्रतिरोधी किस्म है।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share