जानिए, क्या है उतेरा खेती और इसके फायदे

धान फसल की कटाई के 15-20 दिन पहले, जब बालियां पकने की अवस्था में होती है, तब उतेरा फसल की बुवाई की जाती है। अक्टूबर माह के मध्य से नवम्बर माह के मध्य तक उतेरा फसल के बीज छिड़के जाते हैं। बुवाई के समय खेत में पर्याप्त नमी होना चाहिए। नमी इतनी होनी चाहिए की बीज, गीली मिट्टी में चिपक जाए। खेत में अधिक पानी न हो अन्यथा बीज सड़ जायेंगे। आवश्यकता से अधिक पानी को खेत से बाहर निकाल दें।

उतेरा फसल के रूप में अलसी, तिवड़ा/लखोरी, मसूर, चना, मटर, लूसर्न, बरसीम आदि का चुनाव किया जाता है। बीज के लिए, ग्रामोफोन के टोल फ्री नम्बर 1800-315-7566 “मध्यप्रदेश”, 1800-315-7075 “छत्तीसगढ़”, 1800-315-7477 राजस्थान पर संपर्क करें।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share