फसलों के लिए काफी लाभदायक होता है जैविक उत्प्रेरक का उपयोग

Use of organic catalysts is very beneficial for crops
  • जैविक उत्प्रेरक दरअसल ऐसे उत्पाद होते हैं जो फसलों में होने वाली वृद्धि एवं विकास की क्रिया को उत्तेजित करने का कार्य करते हैं।
  • फसलों में फूल अवस्था या फल अवस्था के समय यदि किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न होता है तो इन उत्प्रेरको के उपयोग से इसका निवारण करने में सहायता मिलती है।
  • यह फसलों में चयापचय की क्रिया को बढ़ने में मददगार साबित होते है।
  • बहु वर्षीय फसलों एवं पौधों में कोशिका विभाजन एवं ऊतकों को भोजन बनाने की प्रक्रिया में सहायता करते हैं।
Share