मूंग में ना होने दें मॉलीब्लेडिनम कमी, इससे फसल को मिलते हैं कई फायदे

Use of molybdenum in green germ
  • मॉलीब्लेडिनम एक सूक्ष्म पोषक तत्व है जिसकी मूंग की फसल को वैसे तो बहुत कम मात्रा में आवश्यकता होती है पर ये कम मात्रा भी इसके लिए काफी जरूरी होती है।
  • मॉलीब्लेडिनम की बहुत कम मात्रा भी मूंग की फसल की अच्छी बढ़वार देने में मदद करती है।
  • मॉलीब्लेडिनम मूंग की फसल में नाइट्रोजन के रासायनिक परिवर्तन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • मॉलीब्लेडिनम की कमी से ग्रस्त मूंग की फसल का विकास सही से नहीं हो पाता है।
  • इसकी कमी के कारण पत्तियों के किनारे पीले हो जाते हैं साथ ही इसकी कमी के लक्षण नाइट्रोज़न की कमी के समान ही होते हैं।
Share