चने की फसल में बुआई पूर्व राइज़ोबियम का उपयोग एवं लाभ

Use and benefits of Rhizobium before sowing in gram crops
  • दलहनी फसलों में राइज़ोबियम बैक्टेरिया का बहुत महत्व है। इस कल्चर में नाइट्रोज़न फिक्सिंग बैक्टीरिया को शामिल किया गया है।
  • यह दलहनी फसल के पौधों की जड़ों में सहजीवी के रूप में रहता है और वायुमंडलीय नाइट्रोजन को सरल रूप में परिवर्तित करता है जिसे पौधे द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • यह किसानों की मदद करता है क्योंकि यह पौधों को अच्छी तरह से विकसित करने में मदद करता है। यह पौधों को श्वसन जैसी विभिन्न जीवन प्रक्रियाओं में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करता है।
  • इसका उपयोग बुआई से पहले मिट्टी उपचार एवं बीज़ उपचार के रूप में किया जाता है।
  • 1 किलो राइज़ोबियम कल्चर को 50 किलो FYM या खेत की मिट्टी में मिलाकर उपयोग करें या 5 ग्राम/किलो की दर से बीज़ उपचार करें।
Share