राजस्थान के भूमिहीन कृषि श्रमिकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार की की तरफ से “राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन योजना” चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के करीब 2 लाख भूमिहीन श्रमिकों को हस्तचालित कृषि यंत्र की खरीदी हेतु 5000 रूपये का अनुदान मिलेगा। यह अनुदान हर परिवार को दिया जाएगा। इस अनुदान योजना में सरकार 100 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
इस योजना के अंतर्गत श्रमिक वाटर कैन, झाड़ी काटने की कैंची, घास काटने की मशीन, ड्रिबलर, कुल्हाड़ी सहित 42 तक के उपकरण खरीद सकेंगे। इन उपकरणों पर श्रमिकों को 100% का अनुदान मिलेगा। इसके लिए विभाग ने जिलेवार महिला भूमिहीन श्रमिकों की सूचि बनाकर भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य जारी कर दिए हैं।
स्रोत: दैनिक भास्कर
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।