मिलेगा मुफ्त LPG रसोई गैस कनेक्शन, जानें इस योजना के बारे में सबकुछ

Ujjwala scheme

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की। बता दें की उज्ज्वला योजना के इस दूसरे चरण के अंतर्गत लाभार्थियों को पहला रिफिल व हॉटप्लेट मुफ्त में मिलेगी। बता दें की उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सरकार गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध करवाती है। यह योजना पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है।

इस योजना के अंतर्गत, गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को एलपीजी कनेक्शन हेतु 1600 रुपये की मदद मिलती है। इस रकम में सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, बुकलेट, सेफ्टी हाउस आदि शामिल हैं। ग्राहकों को गैस चूल्हा स्वयं खरीदना होता है।

स्रोत: टीवी 9 भारतवर्ष

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share