सोयाबीन में अधिक फलियों के उत्पादन के लिए जरुरी छिड़काव

सोयाबीन की फसल से अच्छी एवं भरपूर पैदावार लेने के लिए, सोयाबीन की फसल में अधिक फलियों के लिए ट्राई डिसॉल्व मैक्स @ 200 ग्राम + 00:00:50 @ 1 किग्रा प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।

उपयोग के फायदे 

👉🏻ट्राई डिसॉल्व मैक्स जैव-उत्तेजक है, इसमें पोटेशियम, कैल्शियम, अन्य प्राकृतिक स्थिरक आदि तत्व पाए जाते हैं। यह फली की गुणवत्ता को बढ़ाने के साथ स्वस्थ और वानस्पतिक फसल वृद्धि को बढ़ावा देता है। जड़ विकास में मदद करता है, साथ ही विभिन्न पोषक तत्वों की मात्रा को भी बढ़ाता है।

👉🏻 यह पोटेशियम युक्त पानी में घुलनशील पोषक तत्व है, जो पत्तियों पर छिड़काव के लिए उत्तम है। पोटेशियम से फली का विकास ज्यादा होता है।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share