Chilli Nutrient Management

  • सामान्यतः किसान भाई 15 जून से 15 जुलाई तक मिर्च की रोपाई कर देते हैं |
  • रोपाई के पहले खेत की तैयारी के समय हमें FYM @10 टन/एकड़ की दर से मिलाना चाहिए |
  • पौध रोपण से पहले डीएपी 50 किलो + म्यूरेट ऑफ पोटास 50 किलो + माईक्रोन्यूट्रियंट 1 किलो/एकड़ + सल्फर 90% 6 किलो मिट्टी में मिलाये |  

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Practice at time of transplanting for chilli crop

  • वर्षा आधारित क्षेत्रों में कतार से कतार की दूरी 60 से.मी. रखे एवं पौध से पौध की दूरी 15 से.मी. रखें।
  • सिंचित क्षेत्रों में हल्की मिट्टी में कतार से कतार की दूरी 75 से.मी. एवं पौध से पौध की दूरी 45 से.मी. रखें।
  • सिंचित क्षेत्रों के लिए भारी मिट्टी में कतार से कतार की दूरी एवं पौध से पौध की दूरी 60-60 से.मी. रखें।
  • एक स्थान पर 2-3 पौध रोपे।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Irrigation Management for chilli crop

  • रोपाई के तुरन्त बाद एवं यूरिया छिड़काव के पहले सिचाई करें।
  • अच्छी वृद्धि, फूल और फलों के विकास के लिए समय पर सिंचाई आवश्यक हैं।
  • रोपाई के पहले महीने, एक हल्की सिंचाई की आवश्यकता होती  हैं |
  • हल्की मिट्टी होने पर गर्मियों में, हर एक दिन के अंतराल पर सिंचाई करनी चाहिए।
  • सिंचाई के समय या वर्षा के दौरान इस बात का अवश्य ध्यान रखे की किसी भी दशा में खेत में पानी जमा न होने पाए उचित जल निकास का प्रबंधन  इस फसल के लिए अति आवश्यक हैं।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Time of Transplanting of Chilli

मिर्च की रोपाई का समय:-

  • मिर्च की रोपाई जुलाई- सितम्बर तक की जाती है|
  • अगस्त का महीना मिर्च की रोपाई के लिए सर्वोत्तम है, तत्पश्चात सितम्बर का महीना उत्तम है|
  • अगस्त में रोपाई करने पर पौधों की बढ़वार एवं उपज ज्यादा होती है|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share