Irrigation Management for chilli crop

  • रोपाई के तुरन्त बाद एवं यूरिया छिड़काव के पहले सिचाई करें।
  • अच्छी वृद्धि, फूल और फलों के विकास के लिए समय पर सिंचाई आवश्यक हैं।
  • रोपाई के पहले महीने, एक हल्की सिंचाई की आवश्यकता होती  हैं |
  • हल्की मिट्टी होने पर गर्मियों में, हर एक दिन के अंतराल पर सिंचाई करनी चाहिए।
  • सिंचाई के समय या वर्षा के दौरान इस बात का अवश्य ध्यान रखे की किसी भी दशा में खेत में पानी जमा न होने पाए उचित जल निकास का प्रबंधन  इस फसल के लिए अति आवश्यक हैं।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share