प्याज की बुआई के तीन तरीके, जानें कौन सा तरीका है बेस्ट?

Three methods of sowing onion know which method is best?

वर्तमान में कई किसान प्याज की खेती की प्लानिंग कर रहे हैं। क्या आपको पता है की प्याज की खेती में बुआई का काम तीन तरीके से किया जा सकता है। आइये बारी बारी से जानते हैं इन तीनों विधियों के बारे में मुख्य जानकारी।

  • सीधे बीज डालकर: प्याज बुआई की इस विधि का उपयोग बलुआही मिट्टी (सैंडी साइल) में किया जाता है। इस विधि में मिट्टी को अच्छे ढंग से तैयार कर बीज खेत में छोड़ देते हैं। इस विधि में बीज की मात्रा 4-5 किलो प्रति एकड़ रखी जाती है।

  • गांठों से प्याज लगाना: बुआई की इस विधि में प्याज को पहले से ही अंकुरित कर के तैयार कर लिया जाता है। छोटे प्याज के गांठों को लगाया जाता है। प्याज की 4-5 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से गाँठ लगते हैं।

  • बीज से पौध तैयार कर खेत में लगाना: प्याज की खेती की यह सबसे ज्यादा अपनाई जाने वाली प्रचलित विधि है। इसके द्वारा पहले प्याज के बीज को नर्सरी में बोते हैं और फिर इसके पौध को मुख्य खेत में रोपा जाता है।

कृषि एवं किसानों से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share