मिर्च की 40-60 दिनों की अवस्था में इस छिड़काव से होगी अच्छी बढ़वार

This spray will give good growth at 40-60 days stage of chilli
  • मिर्च उद्यानिकी फसलों में से एक प्रमुख फसल है और इसकी खेती ड्रिप सिंचाई प्रणाली व सीधी बाढ़ सिंचाई दोनों विधियों द्वारा की जाती है।

  • बाढ़ सिंचाई के लिए उर्वरक प्रबंधन: रोपाई के 40-60 दिन पर 25 किलो यूरिया + 25 किलो डी ए पी + 25 किलो म्यूरेट ऑफ पोटास + 12 किलो मेग्नेशियम सल्फेट/ एकड़ + फास्फोरस एवं पोटाश बक्टेरिया 2 किलो प्रति एकड़ उपयोग करें।

  • ड्रिप सिंचाई प्रणाली के लिए उर्वरक प्रबंधन: रोपाई के 40-60 दिन पर फास्फोरस तथा पोटाश बैक्टीरिया @ 250 मिली एकड़ + कैल्शियम 5 किलों + 13:00:45 – एक किलो प्रति दिन प्रति एकड़ + 00:52:34 एक किलो प्रति दिन प्रति एकड़ + यूरिया 500 ग्राम प्रति दिन प्रति एकड़ + सल्फर 90% WDG 200 ग्राम प्रति दिन प्रति एकड़ ड्रिप में चलाएं।

रोग व कीट सुरक्षा तथा अच्छे फल-फूल विकास हेतु निम्नलिखित छिड़काव करें

  • बवेरिया बेसियाना 1 किलो + प्रोपरजाइट 57% ईसी 400 मिली या स्पिरोमेसिफेन 22.9% SC @ 200 मिली + होमोब्रेसिइनोइड्स 0.04% @ 100 मिली + मिक्सोल 250 ग्राम/एकड़ का छिड़काव करें।

  • दूसरा छिड़काव एक सप्ताह बाद स्पिनोसेड 45% SC 75 मिली + एमिनो एसिड 250 ग्राम + सूडोमोनास 0.5 किलो + बेसिलस सबटिलिस 500 मिली प्रति एकड़ का छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share