30 पैसे में चलेगी 5 किलोमीटर, बाइक से कम नहीं ये स्मार्ट साइकिल

This smart cycle is no less than a bike will run 5 kilometers for 30 paise

20 से 25 किलोमीटर की दूरी हर रोज तय करने वाले लोगों के लिए टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड की कम्पनी स्ट्राइडर (Stryder) ने दो इलेक्ट्रिक साइकिल लांच किये हैं। ये साइकिल किसी बाइक से कम नहीं हैं।

ये दो साइकिल हैं Contino ETB 100 और Voltic 1.7, ये दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल हैं। Contino ETB 100 ई-बाइक काफी किफायती होने के साथ-साथ बेहतर माइलेज भी देती है। यह सिर्फ 6 पैसे प्रति किमी का खर्च करवाती है। इसे एक बार चार्ज कर लेने पर 60 किमी की दूरी तय कर सकती है।

ई-बाइक Voltic 1.7 दो रंगों ग्रे और लाल में उपलब्ध है। यह अपनी शक्तिशाली मोटर और भारी-भरकम लिथियम-आयन बैटरी की वजह से सबसे ज्यादा कंपीटिटिव ई बाइक बन जाती है। इसकी बैट्री 3 घंटे में फुल चार्ज होती है और 25 से 28 किलोमीटर तक चलती है।

स्रोत: आजतक

ये भी पढ़ें: 70000 रुपये तक में आने वाली ये 5 बाइक हैं आपकी बजट के अनुकूल

ये भी पढ़ें: कम दाम में आ जायेंगे बेहतरीन क्वालिटी वाले ये स्मार्ट मोबाइल फ़ोन

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share