यह हाईटेक ट्रैक्टर खुद करेगा जुताई से बुवाई तक के सारे काम

This hi-tech tractor will do all the work from ploughing to sowing itself

कृषि मशीनरी बनाने वाली मशहूर कम्पनी जॉन डियर ने एक हाईटेक ट्रैक्टर बनाया है। यह ट्रैक्टर अपने आप चलने वाला है और इसका नाम अभी 8आर रखा गया है।

इस ट्रैक्टर में कुल 6 कैमरे लगाए गए हैं जिसकी मदद से यह अपने चारो तरफ नजर रख सकता है। यह ट्रैक्टर खेत में जिस भी रास्ते पर चलाया जाता है वहां खुद अपनी राह बना लेता है। साथ ही आस-पास की स्थितियों से तालमेल भी आसानी से बिठा लेता है।

इस ट्रैक्टर को बार-बार निर्देश देने की जरुरत नहीं पड़ती है। यह खुद से ही निर्धारित किये गए खेत के क्षेत्र की जुताई साथ साथ बीजों की बुवाई भी कर देता है। अगर इस काम में रास्ते में कोई बाधा आ जाए, तो उसे भी यह खुद ही हटाकर आगे बढ़ जाता है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share