ये कंपनी फ्री में दे रही ड्रोन, नैनो यूरिया के छिड़काव को दिया जा रहा बढ़ावा

This company is giving drones for free

उन्नत प्रौद्योगिकियों के उपयोग से आधुनिक खेती काफी सुविधाजनक हो गई है। कृषि के लिए हर दिन नई तकनीक सामने आ रही है, जिससे किसान कम लागत में अधिक उपज प्राप्त करने में सफल हो रहे हैं। आधुनिक तकनीक की मदद से किसानों को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती। खेतों में नैनो यूरिया और केमिकल छिड़काव के लिए देशभर में ड्रोन की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसी के बीच एक कंपनी ने किसानों को मुफ्त में ड्रोन मुहैया कराने का ऐलान किया है. आइए इसे विस्तार से जानें

बिहार में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) द्वारा खेतों में नैनो यूरिया और रसायन का छिड़काव करने के लिए नि:शुल्क ड्रोन वितरित किए जा रहे हैं। हालांकि, इसके लिए किसानों से इसके लिए जमानत राशि जरूर ली जा रही है। बाजार में ड्रोन की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है, जबकि कंपनी द्वारा एक लाख रुपये की जमानत राशि ली जा रही है। यह पैसा ड्रोन वापस करने पर लौटा दिया जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि ड्रोन उन किसानों को ही प्रदान किया जाएगा, जिनके पास पासपोर्ट होगा। इन किसानों को एक हफ्ते तक ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

सरकार ड्रोन से खेतों में रसायन और नैनो यूरिया के छिड़काव को प्रोत्साहित कर रही है। बिहार सरकार ने किसानों को ड्रोन से खेतों में रसायन और नैनो यूरिया के छिड़काव के लिए प्रति एकड़ 250 रुपये की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। यह जान लेना महत्वपूर्ण है कि ड्रोन से एक एकड़ खेती में रसायन का छिड़काव करने के लिए आठ मिनट का समय काफी होता है और सिर्फ 10 लीटर पानी की आवश्यकता होती है। इस तरीके से, किसान ड्रोन के माध्यम से अपना समय, पानी, और मजदूरी के खर्च को भी कम कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि क्षेत्र की ऐसी ही नई नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। जानकारी पसंद आई हो तो लेख को लाइक और शेयर जरूर करें।

Share