देर से बोई गई गेहूँ की फसल में इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी

Things to keep in mind in the late wheat crop
  • किसान भाइयों गेहूँ की फसल में बालियाँ निकलते समय फव्वारा विधि से सिंचाई ना करें नहीं तो फूल गिर सकते हैं l इससे दानों का सिरे भी काले पड़ जाते हैं जिससे करनाल बंट और झुलसा जैसे घातक रोगों के संक्रमण का डर बढ़ जाता है। 

  • दाना भर जाए एवं फसल सुनहरे रंग की हो जाए तब सिंचाई बंद कर देनी चाहिए। इस समय सिंचाई करने से दानों की चमक तथा गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ता है। 

  • गेहूँ की फसल में दानों की गुणवत्ता के लिए दाना भरने की अवस्था के समय 00:00:50 @ 1 किलो/एकड़ के साथ प्रोपिकोनाज़ोल 25% ईसी @ 200 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • फसल को जड़ माहू के नुकसान से बचाने के लिए खड़ी फसल में इमिडाक्लोप्रिड 17.8% एसएल @ 100 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें या थायोमिथोक्साम 25% डब्ल्यूजी @ 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से खाद/रेत/मिट्टी में मिला कर जमीन से दें और सिंचाई करें। 

  • रस्ट रोग के नियंत्रण के लिए हेक्साकोनाज़ोल 5% एससी @ 400 मिली या प्रोपिकोनाज़ोल 25% ईसी @ 200 मिली या टेबुकोनाज़ोल 25.9% ईसी @ 200 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें। 

  • चूहों के नियंत्रण के लिए 3-4 ग्राम जिंक फॉस्फाईड को एक किलोग्राम आटा में थोड़ा सा गुड़ एवं तेल मिलाकर छोटी छोटी गोलियाँ बना लें तथा उनको चूहों के बिलों के पास रख दें। 

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share