फसल अवशेषों का होगा तुरंत समाधान, ये यंत्र होंगे मददगार

These machines will solve the crop residues immediately
  • किसान भाइयों फसल काटने के पश्चात खेत में तने के जो अवशेष बचे रह जाते हैं उसे नरवाई या पराली कहते हैं। अधिकांश किसान फसल काटने के बाद नरवाई में आग लगा कर उसे नष्ट कर देते हैं।

  • नरवाई में आग लगाने से अनेक प्रकार की हानियाँ होती है इसीलिए ऐसा बिलकुल ना करें।

  • कुछ खास यंत्रो का उपयोग कर आप बिना जलाए नरवाई की समस्या का निपटारा कर सकते हैं।

  • सुपर सीडर: इस यंत्र से फसल कटाई के बाद नमी की उपस्थिति में सीधे बुवाई की जा सकती है।  

  • हैप्पी सीडर: इस यंत्र से भी सीधे बुवाई की जा सकती है। 

  • जीरो टिलेज सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल: इससे नरवाई की अवस्था में भी बुवाई की जा सकती है। 

  • रीपर कम बाइंडर: इस यंत्र से फसल अवशेष जड़ से समाप्त हो जाते हैं। 

  • रोटावेटर: यह यंत्र मिट्टी को भुरभुरा बनाता है तथा गीले और सूखे दोनों प्रकार की मिट्टी में इससे जुताई की जा सकती है। रोटावेटर के उपयोग के बाद बुवाई की जा सकती है। 

  • कंबाइन हार्वेस्टर के साथ स्ट्रॉ रीपर: इस मशीन का उपयोग करके फसल अवशेषों का भूसा बनाया जा सकता है।

कृषि से जुड़े ऐसे ही घरेलू नुस्खे एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें। 

Share