ये सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर आ जाएंगे आपकी बजट में और मेंटेनेंस में भी होगा कम खर्च

These cheap electric scooters will come in your budget and will also cost less in maintenance

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते रेट की वजह से बहुत सारे लोग आज इलेक्ट्रिक से चलने वाले गाड़ियों की तरफ देख रहे हैं। इलेक्ट्रिक से चलने वाले स्कूटर भी कई लोग खरीद रहे हैं। आइये आज जानते हैं कम बजट में आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन हैं जो आप आसानी से खरीद सकते हैं।

हीरो ऑप्टिमा: हीरो कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 8 से 10 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसकी अधिकतम स्पीड 25 किमी/घंटा है और एक बार चार्ज कर लेने के बाद यह 50 किमी तक चलता है। इस स्कूटर में 250W का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर है और इसकी कीमत 51,440 रुपये है।

ओकिनावा रिज: ओकिनावा का यह स्कूटर 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है और एक बार चार्ज करने के बाद 80 किलोमीटर चल सकता है। इसका उपयोग सामान ढोने में भी कर सकते हैं, 150 किलोग्राम तक का वज़न यह उठा सकता है। इसकी बैटरी पर एक साल एवं मोटर पर डेढ़ साल की वारंटी है।

एम्पेयर वी 48: इस स्कूटर में 48 V/ 24 Ah की Advanced Li-Ion बैटरी है जो 250 W की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर को पावर प्रदान करती है। इसकी बैटरी पर 1 साल की वारंटी भी मिलती है। एक बार चार्ज होने में इसे 8 से 10 घंटे का समय लगता है और चार्ज होने के बाद 45 से 50 किमी चल सकता है।

स्रोत: जागरण

ये भी पढ़ें: 70000 रुपये तक में आने वाली ये 5 बाइक हैं आपकी बजट के अनुकूल

ये भी पढ़ें: कम दाम में आ जायेंगे बेहतरीन क्वालिटी वाले ये स्मार्ट मोबाइल फ़ोन

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share