वर्मी वाश के उपयोग से कृषि में मिलते हैं कई सारे लाभ

The use of VermiWash gives many benefits to crops
  • वर्मीवाश एक तरल पदार्थ होता है जो केंचुए द्वारा स्रावित हार्मोन्स, पोषक तत्वो एवं एन्ज़ाइमयुक्त होता है। इसमें रोग रोधक गुण पाए जाते हैं।
  • इसमें ऑक्सिन एवं साइटोकाईनिन हार्मोन्स और विभिन्न एन्ज़ाइम भी पाए जाते हैं, साथ ही इसमें नाइट्रोजन फिक्सिंग जीवाणु जोटोबैक्टर और फॉस्फोरस घोलक जीवाणु भी पाए जाते हैं।
  • वर्मीवाश का उपयोग फसलों मैं रोगरोधी और कीटनाशक दोनों ही रूप में किया जाता है।
  • वर्मीवाश के उपयोग से फसलों में अधिक उत्पादन और अच्छी गुणवत्ता युक्त उपज प्राप्त होती है जिससे बाजार में किसानों को फसलों के अच्छे दाम प्राप्त होते हैं।
  • वर्मीवाश के उपयोग से किसान की लागत में कमी आती है और उत्पादन बढ़ जाता है।

आधुनिक और स्मार्ट खेती से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहे ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।

Share