धान की नर्सरी में पीलापन बढ़ने पर हो जाएँ सावधान, जल्द अपनाएँ उचित नियंत्रण उपाय

The problem and solution of yellowing in paddy nursery

आमतौर पर धान की नर्सरी में पीलापन बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे-पानी की कमी, अधिक तापमान, पोषक तत्वों की कमी और कीट एवं रोगों का प्रकोप आदि। इन सभी कारणों से धान की नर्सरी में पीलेपन की समस्या देखने को मिलती है। बेहतर फसल विकास के लिए, पानी में घुलनशील उर्वरक एनपीके 19:19:19 @ 75 ग्राम प्रति पम्प की दर से छिड़काव करें या तलवार जिंक सुपर-14 (चेलेटेड जिंक 12%) 1 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।

सूक्ष्म पोषक तत्वों की पूर्ति हेतु, (ट्राई-डिजॉल्व पैडी मैक्स) को 20 ग्राम प्रति पम्प और रस चूसक कीट एवं फफूंद जनित रोगों के लिए, थियानोवा-25 (थियामेथोक्सम 25% डब्लू जी) 10 ग्राम/पंप और करमानोवा (कार्बेनडाज़िम 12% + मैनकोज़ेब 63% WP) 25 ग्राम/पंप में मिला कर छिड़काव करें। 

कृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।

Share