प्याज में बढ़ेगा मैगट का प्रकोप, ऐसे करें बचाव

The outbreak of maggot will increase in onions
  • प्याज का मैगट एक सफेद रंग का बहुत छोटा कीड़ा होता है और यह प्याज़ के कंद को बहुत नुकसान पहुँचाता है।

  • बड़े कंदो में 9 से 10 मैगट एक साथ हमला करते हैं और उसे खोखला बना देते हैं। इसके कारण प्याज़ का कंद पूरी तरह सड़ जाता है।

  • इसके प्रकोप के लक्षण मुरझाई और पीली पत्तियों के रूप में दिखाई देते हैं, जिसके बाद पत्तियाँ गिरनी शुरू हो जाती हैं। प्रकोप बढ़ने पर पत्तियाँ सड़ सकती हैं और पौधे मर सकते हैं।

  • अंकुरण अवस्था के दौरान प्याज के पौधे सबसे अधिक असुरक्षित होते हैं, और लार्वा के खाने से अंकुर नष्ट हो सकते हैं।

  • ये कीट प्याज की फसल को पूरे फसल चक्र में नुकसान पहुंचा सकते हैं, हालांकि वे अक्सर फसल को प्रारम्भिक अवस्था के दौरान संक्रमित करने के लिए व्यापक रूप से जाने जाते हैं।

  • अगर इस कीट का प्रकोप फसल की अंतिम अवस्था में होता है तो इसकी वजह से भंडारण में सड़न की समस्या होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

  • प्याज में मैगट के नियंत्रण के लिए कैल्डन 4 जी (कार्टैप हाइड्रोक्लोराइड) @ 7.5 किग्रा/एकड़ या फैक्स GR (फिप्रोनिल 00.30% GR) 8.0 किग्रा/एकड़ का उपयोग करें।

कृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें और शेयर करना ना भूलें।

Share