इन किसानों को फसल क्षति पूर्ती हेतु सरकार देगी 9000 रूपए प्रति एकड़ का अनुदान

The government will give a grant of Rs 9000 per acre to these farmers to compensate for crop damage

इस साल देश के कई प्रदेशों में मानसून की बारिश असामान्य रही। इसके कारण खरीफ फसलों को काफी क्षति पहुंची है। कई क्षेत्रों में बारिश नहीं होने के कारण फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से किसानों को सूखे से प्रभावित फसलों के लिए 9000 रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने का निर्णय लिया है।

इस बाबत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि “अभी राज्य के कई क्षेत्रों में अल्पवृष्टि और अनावृष्टि के चलते सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। छत्तीसगढ़ की सरकार विपदा की हर घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है। जिन किसान भाईयों ने अभी खरीफ सीजन में धान, कोदो-कुटकी, अरहर की बुवाई की है, यदि वर्षा के अभाव में उनकी फसल खराब हो जाती है। चाहे उत्पादन हो अथवा न हो, उन्हें सरकार प्रति एकड़ 9000 रुपये की सहायता देगी। “

स्रोत: किसान समाधान

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share