सब्जियों की खेती के लिए सरकार देगी 20 हजार का अनुदान

The government will give a grant of 20 thousand for the cultivation of vegetables

देश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में लगी केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं। इनसे किसान भाईयों को खेती के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। इसी कड़ी में सरकार ने सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से सब्जियों की खेती के लिए 20 हजार रूपए तक का अनुदान दिया जा रहा है।

सरकार द्वारा यह बेहतरीन सब्सिडी एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत दी जा रही है। इसका उद्देश्य सब्जियों की खेती कर रहे किसानों की आर्थिक तौर पर मदद करना है। अगर देखा जाए तो सब्जी की खेती में 50 हजार रूपए तक की लागत खर्च होती है। सरकार की ओर से 20 हजार रूपए का अनुदान मिलने के बाद किसानों को कुल लागत का सिर्फ 30 हजार रूपए ही खर्च करना होगा। ऐसे में किसानों को कम लागत के साथ ज्यादा मुनाफा होगा।

इस योजना के अनुसार जो किसान 16 बिस्वा से दो हेक्टेयर तक सब्जी की खेती कर रहे हैं। वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। आप भी योजना के लिए आवेदन करके सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि क्षेत्री की ऐसी ही नई नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share