अरब सागर में उठे समुद्री तूफ़ान ताऊ ते से किन राज्यों में होगी बारिश, जानें मौसम पूर्वानुमान

storm in Arabian Sea Tauktae

अरब सागर में एक समुद्री तूफ़ान आने वाला है जिसका नाम है ‘ताऊ ते’ और इस तूफ़ान की वजह से आने वाले कुछ दिनों में पश्चिमी राज्यों में भारी बारिश की संभावना बन रही है। केरल, कर्णाटक सहित लक्ष्यदीप में इसका काफी असर देखने की मिलेगा। 15 और 16 मई से महाराष्ट्र के तटों पर भी बारिश हो सकती है। मुंबई तथा आसपास के इलाकों में 17 से 19 मई के बीच बारिश संभव है। 18 से 21 मई के बीच गुजरात के कई भागों में हो सकती है बारिश। आने वाले दिनों में जैसे जैसे यह तूफ़ान आगे बढ़ेगा वैसे वैसे इसका प्रभाव भी बढ़ सकता है जिसके कारण मध्य प्रदेश के पश्चिमी जिलों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share