दूध निकालने की हाईटेक मशीन पे सब्सिडी, प्रति मिनट 2 लीटर दूध निकालेगी

Take milking machine on subsidy extract 2 liters of milk per minute

कई पशुपालक आज भी पारम्परिक तरीके से दुधारू पशुओं का दूध निकालते हैं। हालाँकि डेयरी फ़ार्मिंग क्षेत्र में कई नई तकनीक विकसित हुई हैं जिससे पशुपालन की प्रक्रिया बेहतर हुई है। ऐसी ही एक तकनीक है मिल्किंग मशीन की जो पशुओं का दूध निकालने में काफी मददगार होती है।

पशुपालकों के लिए ट्रॉली बकेट मिल्किंग मशीन काफी मददगार होती है। यह मशीन दो प्रकार की होती है। एक होती है “सिंगल बकेट मिल्किंग मशीन” जिससे 10 से 15 पशुओं का दूध आसानी से निकाला जा सकता है। वहीं दूसरी मशीन होती ही “डबल बकेट मिल्किंग मशीन” इससे एक साथ 15 से 40 पशुओं का दूध निकाला जा सकता है।

बता दें कि कई सारे राज्यों में राज्य सरकार पशुपालकों के लिए मिल्किंग मशीन पर सब्सिडी देती है इसके अलावा इसे खरीदने के लिए बैंक से लोन भी आसानी से मिल जाता है। जो किसान भाई इसे खरीदना चाहते हैं वे अपने जिले के पशुपालन अधिकारी से या फिर बैंक के कृषि अधिकारी या पशुपालन विभाग के अधिकारीयों से संपर्क कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों के जीवन से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share